Gold Silver

मौसम विभाग की चेतावनी: अगले दो दिन होगी बारिश, कृषि मंडियों को ये दी सलाह

बीकानेर. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर प्रेरित परिसंचरण यानि साइक्लोन तंत्र बनने व अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त मात्रा में नमी होने के कारण अगले दो दिन बारिश व बिजली चमकेगी। मौसम ने गुरूवार को चेतावनी जारी कर शुक्रवार को शाम जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर के संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जनवरी को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम वर्मा ने कृषि मंडियों को भी सलाह दी है। जिसमें कृषि मंडियों व धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सकें। इसके साथ ही खुले आसमान में पककर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें। तथा रबि की फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें।

Join Whatsapp 26