मौसम विभाग की चेतावनी:कल से सर्दी तेज होने की संभावना - Khulasa Online मौसम विभाग की चेतावनी:कल से सर्दी तेज होने की संभावना - Khulasa Online

मौसम विभाग की चेतावनी:कल से सर्दी तेज होने की संभावना

जयपुर। वेस्टर्न डिस्र्टबेंस एक्टिव होने के बाद इसका प्रभाव आज राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राज्य में आज बीकानेर संभाग के जिलों में अलसुबह से आसमान में बादल छाने के साथ हवाएं चल रही है। गंगानगर में अलसुबह कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विशेषज्ञों की मुताबिक इस सिस्टम का असर आज और कल उत्तरी राजस्थान में रहेगा। कल शाम से मौसम साफ होने की संभावना है, जिसके बाद तापमान में गिरावट होने से सर्दी तेज होने लगेंगे।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज अलसुबह गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के बॉर्डर एरिया में आसमान में बादल छाने के साथ हल्की हवाएं चल रही है। गंगानगर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम के इस बदलाव के बाद गंगानगर में रात का तापमान भी एक डिग्री सेल्सियस बढक़र 14.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर कल खत्म होने के बाद तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी और तेज होगी।
5 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा पारा, सर्दी से मिली राहत
इस सिस्टम के असर से सीकर के फतेहपुर और हनुमानगढ़ जिलें रात के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। फतेहपुर में बीती रात तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस बढक़र 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। एक दिन पहले फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था। इसी तरह हनुमानगढ़ में कल रात का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस था, जो बढक़र 17 पर पहुंच गया। इसके अलावा बीकानेर, गंगानगर में भी न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ।
जयपुर में तापमान गिरने से बढ़ी सर्दी
भले ही उत्तरी राजस्थान में वेस्टर्न डिस्र्टबेंस से तापमान बढ़ रहा हो, लेकिन जयपुर समेत दूसरे शहरों में तापमान में कल के मुकाबले आज गिरावट हुई। जयपुर में तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर आज 14.5 पर पहुंच गया। वहीं सुबह-शाम हल्की गलन भरी सर्दी भी बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि जैसे उत्तर भारत से वेस्टर्न डिस्र्टबेंस जाएगा वैसे ही एक बार फिर तापमान में और गिरावट होगी। प्रदेश के दूसरे शहरों की स्थिति देखे तो आज भीलवाड़ा, अलवर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, चितौडग़ढ़ समेत 16 शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ।
16 नवंबर से और गिरेगा तापमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हिमाचल, जम्मू और लद्दाख एरिया में इस सिस्टम का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। स्कायमेट वैदर के विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम के असर से हिमाचल, जम्मू और लद्दाख में कहीं-कहीं स्नोफॉल (बर्फबारी) आज और कल होगी। ये सिस्टम 15 नवंबर को पास आउट हो जाएगा और 16 नवंबर से एक बार फिर नॉदर्न (उत्तरी हवाएं) मैदानी इलाकों में आने लगेगी, जिससे राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान और ज्यादा गिरने लगेगा और सर्दी का असर बढ़ेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26