मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, बीकानेर सहित इन 7 जिलों में होने वाली है भारी बारिश

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, बीकानेर सहित इन 7 जिलों में होने वाली है भारी बारिश

जोधपुर। मौसम विभाग का कहना है कि आज मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर और सीकर से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। 29 और 30 जून को राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी होगी। इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
इससे पहले जोधपुर शहर में सोमवार दोपहर बाद बादल जमकर बरसे। तेज हवाओं के साथ एकरस बरसात हुई। करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश से 64 मिलीमीटर पानी बरस गया। बादलों की गर्जना व बिजली की चकाचौंध से लग रहा था मानो मानसून ने जोधपुर में प्रवेश ले लिया है, लेकिन शाम होने की वजह से मौसम विभाग ने आधिकारिक तौर पर मानसून एडवांसमेंट के बारे में घोषणा नहीं की। मौसमी परिस्थितियां मानसून के अनुकूल बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग मंगलवार को मानसून के प्रवेश की घोषणा कर सकता है। उधर बारिश से शहर में कई जगह पानी भर गया। कुछ जगह पानी की चादर चलने लग गई। एक घंटे की बरसात भी शहर नहीं झेल पाया। इससे राहगीरों, वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
शहर में असमान बारिश, कहीं ढाई इंच, कहीं आधा इंच
दिनभर उमस से परेशान शहर में अपराह्न साढ़े तीन बजे बरसाती बादलों का मौसम बना और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ मेघ बरसने लगे। एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। एयरफोर्स स्थित मौसम विभाग ने 64 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। जोधपुर में कलक्ट्रेट में 39 मिमी और लाल सागर स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 14 मिमी बरसात मापी गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |