
बीकानेरवासियों के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी






बीकानेरवासियों के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
जयपुर। राजस्थान में हीटवेव और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर तप रहे हैं । यहां तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों को गर्मी से आज भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं, गर्मी फिर से जानलेवा हो रही है हीटवेव के कारण सीकर में मंगलवार को एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगनगर जिले में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर के साथ पिलानी, चूरू, बीकानेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, हनुमानगढ़ और करौली में भी तेज गर्मी रही और हीटवेव चली। हालांकि, कल से प्रदेश के 13 जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। भरतपुर, बारां, झालावाड़ में हुई बारिश राज्य में दिनभर तेज गर्मी के बाद भरतपुर, बारां और झालावाड़ में शाम को मौसम में बदलाव हुआ। तेज धूलभरी हवा चलने के बाद बादल छाए। कुछ स्थानों पर बारिश हुई। डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के एरिया में भी देर रात मौसम में बदलाव हुआ और बादल छाए। अलवर में सबसे गर्म रात, पारा 37 डिग्री से ऊपर राजस्थान में रविवार और सोमवार की रात सीजन की सबसे गर्म रही। यहां रात का मिनिमम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा है। इससे पहले फलोदी में 23 मई की रात न्यूनतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआथा। कलसे बदलेगा मौसम मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में तेज गर्मी रहने और दोपहर में हीटवेव चलने की चेतावनी है। इसी तरह जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में दिन में उमस भरी गर्मी रहने की आशंका है। 20 जून को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा,धौलपुर, कोटा, बारां, झालावाड़ में दोपहर बाद बादल छाने, धूलभरी हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।21 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के एरिया में धूलभरी हवा चलसकती है। कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।झारखंड के रहने वाले 2 लोगों की मौतसीकर में मंगलवार को सोलर प्लांट में काम करने वाले 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिम्मेदार कोरवा (39) वउसके छोटे भाई की पत्नी शांति देवी (30) ने सोमवार को कंपनी में अवकाश होने के चलते परिवार के लोगों ने खाने-पीने का कार्यक्रम रखा था।प्राथमिक दृष्टि से लग रहा है कि इन लोगों ने ज्यादा शराब पी थी और गर्मी भी ज्यादा थी। जिसके कारण तबीयत बिगड़ गई।परिजनों दोनों को पलसाना के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। हीटवेव और गर्मी के कारणराजस्थान में बीते डेढ़ महीने में 71 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, सरकारी आंकड़े इससे अलग हैं।


