
मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी राजस्थान में छाए घना कोहरा, बढ़ेगी ठंढ




मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी राजस्थान में छाए घना कोहरा, बढ़ेगी ठंढ
जयपुर। राजस्थान में दिसंबर माह का तीसरा सप्ताह चल रहा है। मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों में आज भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जिस वजह से 21-22 दिसंबर को बादल छाया रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद भी 2 से 3 डिग्री तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है। यानि संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार से ठंड बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में उत्तरी सर्द हवा के असर से रविवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में घने कोहरे का असर रहा। अलवर, बहरोड़ और भिवाड़ी में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता करीब 50 मीटर तक रही। इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, सीकर सहित कई पूर्वोत्तर जिलों में भी कोहरे का असर देखा गया।
10 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम किया गया दर्ज
वहीं, पश्चिमी जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में 12 डिग्री और दिन के तापमान में 7 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री तक पहुंच गया। फलोदी में रात का पारा 19.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में 10 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है।
खुशखबरी: राजस्थान में यहां बसेगा 1578 एकड़ में च्नया शहरज्, 922 करोड़ रुपए की लागत तय
जयपुर सहित कई जिलों में छाया कोहरा
राजस्थान में सोमवार सुबह से जयपुर सहित कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। हल्की ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। जयपुर के बाहरी इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है। कोहरे की वजह से रविवार को राजस्थान के कई शहरों में ‘ठंडा दिन’ दर्ज किया गया।




