
मौसम विभाग की चेतावनी : राजस्थान में अगले पांच दिन शीत लहर के साथ छाया रहेगा घना कोहरा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में एक बार फिर सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। न्यूनतम पारे में गिरावट शुरू हो रही है। प्रदेश के 11 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक 10 जिलों में शीतलहर और घना कोहरा होने की चेतावनी दी है। इनमें अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, सीकर, धौलपुर, दौसा, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ शामिल हैं। बीकानेर संभाग के तीन जिलों घना कोहरा होने के कारण इसका असर बीकानेर जिले पर पड़ेगा। घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा अधिक मंडरा जाता है। ऐसे में वाहन चाहक इस घने कोहरे में अपने वाहन को सावधानी पूर्वक चलाए।


