
मौसम विभाग ने बताया देशभर के मौसम का हाल, कहा- जून से सितंबर तक तक हुई सामान्य बारिश






नई दिल्ली: देश में इस साल जून से सितंबर तक, चार महीनों के बरसात के मौसम के दौरान ‘‘सामान्य’’ वर्षा हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. विभाग के महानिदेशक एम. महापात्र ने बताया कि मात्रात्मक रूप से, 2021 में एक जून से 30 सितंबर तक मॉनसून की मौसमी वर्षा 1961-2010 के दीर्घ अवधि औसत 88 सेंटीमीटर की तुलना में 87 सेंटीमीटर हुई. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से देश में होने वाली मौसमी वर्षा जून-सितंबर के दौरान कुल मिलाकर सामान्य (दीर्घ अवधि औसत का 96-106 प्रतिशत) रही. यह लगातार तीसरा साल है, जब देश में में बारिश सामान्य दर्ज की गई. यह 2019 और 2020 में समान्य से अधिक थी. महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से छह अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लौटने की शुरूआत होने के लिए बहुत अनुकूल मौसमी दशाएं होने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसन के उत्तर-पश्चिम भारत से लौटने की शुरूआत आमतौर पर 17 सितंबर से होती है.


