मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट

मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट

जयपुर। जयपुर। बारिश थमने के बाद गर्मी एक बार फिर से तेवर दिखाने लग गई है। बारिश के दौरान जहां अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री पहुंच गया था, अब उसमें दस डिग्री तक की बढ़ोतरी हो गई है। सोमवार को सभी जिलों में तापमान 31 डिग्री से अधिक रहा। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में तो तापमान 37 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
जयपुर में भी तापमान 34.6 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी बढऩे से घर-दफ्तरों में कूलर-एसी चलने लगे। मौसम विभाग के अनुसार अगले दस दिन कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि इस साल दक्षिण पश्चिमी मानसून ने 2 जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया था। प्रदेश में 30 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। इसके बाद लगातार दो महीनों तक रुक रुक कर हल्की से लेकर भारी बरसात का दौर बना हुआ था। सर्वाधिक बरसात पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में हुई। कई जगह बाढ़ के हालात भी पैदा हो गए।
मानसून प्रवेश के बाद पहली बार टर्फ लाइन हिमालय की तलहटी की तरफ खिसकी है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के प्रथम सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है जो करीब एक पखवाड़े पहले होगी। गत वर्ष मानसून 6 अक्टूबर से विदा होना शुरू हुआ था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |