
राजस्थान में ट्रफ लाइन सक्रिय, 4-5-6-7 अक्टूबर को झमाझम बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट





राजस्थान में ट्रफ लाइन सक्रिय, 4-5-6-7 अक्टूबर को झमाझम बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र व ट्रफ लाइन सक्रिय है। इसके प्रभाव से राजस्थान में अभी 4 दिन बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 3 अक्टूबर को जारी अपने Prediction में नागौर जिले और आस-पास के क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है। जिसकी गति 20-25 KMPH रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र व ट्रफ लाइन सक्रिय है। उत्तर-पश्चिम भारत में 4 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से राज्य के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 2-3 दिन जारी रहने की संभावना है। जिसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान (5-6 अक्टूबर) और पूर्वी राजस्थान (6 अक्टूबर) को भारी बारिश की संभावना है। पांच से सात अक्टूबर के दौरान पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

