[t4b-ticker]

बीकानेर के लिए 10-12 जनवरी को मौसम विभाग से आई डरावनी चेतावनी, किया अलर्ट

बीकानेर के लिए 10-12 जनवरी को मौसम विभाग से आई डरावनी चेतावनी, किया अलर्ट

बीकानेर। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद सर्द हवाओं के असर से राजस्थान में घने कोहरे के साथ शीतदिन और शीतलहर का दौर चल रहा है। आज सुबह-सुबह अलवर जिले के सोडावास तथा आस-पास के गांवों में ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग का नया अपडेट है कि अगले 2-3 दिन खासकर पश्चिमी राजस्थान, बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर और कोटा के कई इलाकों में घने से अत्यंत घने कोहरे की स्थिति होने का अनुमान है। कोहरे और बादल छाए रहने की वजह से अगले 2 से 3 दिन का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है। फिलहाल जो ठंड की स्थिति बनी हुई है, वह आगामी 4-5 दिनों के लिए राजस्थान में जारी रहेगी।
राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मौसम रहेगा शुष्क
ढ्ढरूष्ठ वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर के उत्तरी भागों में हल्की बारिश दर्ज हुई है। अभी भी उत्तर पूर्वी राजस्थान के आस-पास बादल छाए हुए हैं। आगामी दिनों के पूर्वानुमान की बात करें तो आगामी दिनों में भी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
घने से अत्यंत घने कोहरे की अलर्ट
राधेश्याम शर्मा ने आगे बताया, अगले 2-3 दिन खासकर पश्चिमी राजस्थान, बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर और कोटा के कई इलाकों में घने से अत्यंत घने कोहरे की स्थिति होने का अनुमान है। कोहरे और बादल छाए रहने की वजह से अगले 2 से 3 दिन का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता हैज् फिलहाल जो ठंड की स्थिति बनी हुई है, वह आगामी 4-5 दिनों के लिए राजस्थान में जारी रहेगी।
जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात
जयपुर में सर्दी असर दिखा रही है। शहर में बुधवार-गुरुवार की रात का पारा 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया।

Join Whatsapp