
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बीकानेर में भारी बारिश की चेतावनी





बीकानेर। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 30 सिंतबर को राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, उदयपुर, चित्तोडगढ़़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा व सवाई माधोपुर आदि जिलों में भारी व कहीं कहीं अति भारी वर्षा होने की संभावना है। तो वहीं 1 अक्टूबर को झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, उदयपुर, चित्तोडगढ़़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही व प्रतापगढ़ आदि जिलों में भारी व कहीं कहीं अति भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप आज यानी 29 सितंबर को भी बीकानेर सहित गंगानगर आदि जिलों में भारी वर्षा हुई थी। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में दिल्ली से लेकर राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा व ओले पडऩे की चेतावनी जारी की है।

