बीकानेर में मौसम विभाग ने जारी किया तूफानी बारिश का अलर्ट - Khulasa Online बीकानेर में मौसम विभाग ने जारी किया तूफानी बारिश का अलर्ट - Khulasa Online

बीकानेर में मौसम विभाग ने जारी किया तूफानी बारिश का अलर्ट

बीकानेर में मौसम विभाग ने जारी किया तूफानी बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में तेज गर्मी से शुक्रवार से राहत मिलने की उम्मीद है। एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान में गुरुवार शाम से एक्टिव होगा। इसके असर से उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों में दो दिन आंधी-बारिश के साथ बिजली चमक सकती है। इस सिस्टम के असर से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- इस सिस्टम का असर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा। सर्वाधिक असर 30 मार्च को रहेगा। 30 मार्च को 10 जिलों में मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।
ये रहेगा सिस्टम का असर

29 मार्च को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर और श्रीगंगानगर में 30 से 40KM स्पीड तक जमीन स्तर पर तेज हवा चल सकती है। इसके साथ बादल छाने, कहीं-कहीं ओले गिरने के साथ बारिश हो सकती है। 30 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26