
बीकानेर में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिन हो सकती है भारी बारिश






बीकानेर. मौसम विभाग ने बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें अगले दो दिन कहीं-कहीं मेघगर्जन/वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। बीकानेर में पिछले दो दिनों से उमस व गर्मी ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया है। साथ ही हवा नहीं चलने से उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह से ही उमस व गर्मी से शहरवासियों का हाल बेहाल है। दोपहर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।


