बीकानेर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेगी शीतलहर

बीकानेर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेगी शीतलहर

बीकानेर। संभाग में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है। अब राज्य के उत्तरी-पश्चिमी भागों में आगामी दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। बीकानेर में बुधवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री एवं न्यूनतम 6.7 डिग्री रहा। एक दिन पूर्व 25.5 एवं न्यूतनम 4.6 डिग्री रहा था। दिन में मौसम साफ रहा एवं तेज धूप खिली रही। दोपहर को धूप सुहानी लग रही थी। इतनी कि उस वक्त गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस नहीं हो रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-सुबह थोड़े कोहरे का असर रहा। इसका कोई खास प्रभाव यातायात पर नहीं पड़ा।
आगे यह
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश या मावठ होने के लिए परिस्थिति अनुकूल नहीं है। इसके बाद 14 जनवरी से बीकानेर संभाग में शीत लहर का नया दौर शुरू होगा। प्रदेश में भी शीतलहर का असर बढ़ेगा एवं उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट होगी। 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता बढ़ेगी। इसके असर से बीकानेर, जयपुर, अजमेर एवं भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में तीव्र शीतलहर दर्ज होने का संभावना रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |