राजस्थान में आज 15 जिलों में भारी व अतिभारी बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में आज 15 जिलों में भारी व अतिभारी बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

जयपुर। राजस्थान में सक्रीय मानसून शुक्रवार को भी प्रदेश में जमकर मेहरबान होने की संभावना है। इस दौरान राजस्थान के 15 जिलों में भारी से अतिभारी तथा बाकी जिलों में भी हल्की बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार फिलहाल कम दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से अआगामी दो-तीन दिन पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में शुक्रवार को होने वाली बरसात को लेकर मौसम केंद्र ने जिलेवार ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान मे शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा व बूंदी जिलो में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। इस संबंध में केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर और पाली जिले में भारी बरसात तथा दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनंू, करौली, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का असर राजस्थान में शनिवार को भी जारी रहेगा। इस संबंध में मौसम केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंकमें भारी तथा बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |