मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले तीन दिन बीकानेर में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले तीन दिन बीकानेर में जमकर बरसेंगे बादल

बीकानेर. मौसम विभाग ने अगले चार- पांच दिनों के लिए बीकानेर सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी दी है। प्रदेश में मानसून की बारिश का तीसरा दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश अलसुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, अलवर, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ के साथ ही बारां, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में बारिश का दौर जारी है। बीकानेर के खाजूवाला इलाके में पिछले दिनों हुई बारिश किसानों पर कहर बनकर बरसी है। बारिश से कपास, मूंगफली, ग्वार, मूंग-मोठ की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के चेहरे पर ज्यादा बारिश के चलते चिंता बढ़ा दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |