Gold Silver

अगले तीन घंटों को लेकर मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी

बीकानेर. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से अगले तीन घंटों तक के लिए चेतावनी जारी कर दी है। बीकानेर जिले में आकशीय बिजली के साथ हल्की व माध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक तरफ जहां दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में अब भी लोग गर्मी-उमस से परेशान है। बीकानेर में लगातार बारिश होने के बाद भी शहरवासियों को उमस व चिपचिपाहट से राहत नहीं मिल रही है। पिछले कई दिनों से बीकानेर में भारी उमस का माहौल है। दोपहर में सूरज के तेवर भी तीखे देखे जा रहे है। बीकानेर का अधिकतम तापमान एक बार फि र चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।

 

Join Whatsapp 26