
मौसम विभाग ने बीकानेर को लेकर बड़ी चेतावनी जारी, चार दिनों तक भारी व अति भारी बारिश






बीकानेर. मौसम विभाग ने बीकानेर को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। 22 से 25 जुलाई को बीकानेर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों हल्क से मध्यम तथा कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक नया साइकलोन उत्तरी पाकिस्तान और हिमाचल प्रदेश में बन रहा है। इस कारण बीकानेर में भारी व अति भारी बारिश की संभावना है। गुरुवार को बीकानेर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही। शहरी व ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी हुई। शहर में बादलों की आवाजाही से मौसम सुहाना रहा। सुहाने मौसम का शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया।


