
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, बीकानेर सहित 9 जिलों में अगले तीन घंटा में धूलभंरी आंधी के साथ होगी बारिश






मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, बीकानेर सहित 9 जिलों में अगले तीन घंटा में धूलभंरी आंधी के साथ होगी बारिश
बीकानेर,10 जून। प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। विभाग द्वारा भी लगातार सूचनाए दी जा रही है। आज दिनभर बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में बादलों की आवाजाही रहीं। इसी बीच अब मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले तीन घंटो में बीकानेर,जैसलमेर,बाड़मेर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,उदयपुर,चुरू,सीकर,जयपुर जिलों के आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन,धूलभंरी आंधी के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। विभाग ने आमजन को आगाह किया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहें और पेड़ों के नीचे ना रूके।


