Gold Silver

मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी,थोड़ा रहे संभल कर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर होली के बाद प्रदेश में गर्मी का मौसम आना शुरू होता है, लेकिन इस बार तो होली के दिन ही मौसम विभाग ने लू की चेतावनी देनी शुरू कर दी है। राज्य के एक दर्जन जिलों में अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के ऊपर छलांग लगा रहा है। खासकर पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का प्रकोप अभी से नजर आ रहा है।मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, पाली, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू व भरतपुर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है। सर्वाधिक पारा बाडमेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान भी अब बीस के पार हो गया है। फलौदी में सबसे ज्यादा 28 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है।
इन जिलों में है लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर व चूरू में उष्ण लहर से अति उष्ण लहर की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में आज अधिकतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है। इसी तरह जोधपुर व नागौर में भी लू पड़ सकती है। झुंझुनूं व कोटा में भी लू का प्रकोप हो सकता है। दरअसल, अधिकतम तापमान में सात से नौ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। सामान्य रूप से इन दिनों में रहने वाले तापमान से अधिक पारा बढऩे से लू का खतरा बढ़ा है।

Join Whatsapp 26