बीकानेर से खबर- विभाग ने दी अच्छी खबर

बीकानेर से खबर- विभाग ने दी अच्छी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  शनिवार तक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के प्रभावी रहने से गर्मी से राहत मिली है। अब अगले सप्ताह तक उदयपुर व कोटा संभाग को छोड़ शेष राजस्थान को फिर इसी विक्षोभ का सहारा मिलने की तैयारी है। शनिवार को राज्य में तीन जिलों को छोड़कर शेष सभी का पारा चालीस डिग्री या इसके पार निकल गया है। हालांकि कुछ जिलों में अभी सामान्य तापमान से कम गर्मी पड़ रही है। नया विक्षोभ आया तो पारा फिर चालीस से नीचे जा सकता है।

अब यहां रहेगी बादलवाही और अंधड़

प्रदेश के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में दस मई से ही बादलवाही फिर शुरू हो जाएगी। 11 मई से इस विक्षोभ का असर इन तीन संभागों के साथ जोधपुर में भी नजर आयेगा। बाद में अजमेर संभाग के कुछ जिलों में बारिश व अंधड़ हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान को दस से सोलह मई तक दोपहर से शाम के समय में हल्की बूंदाबांदी से सुहाना मौसम मिल सकता है तो तेजहवाओं के साथ अंधड़ भी आ सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |