मौसम विभाग फिर फेल, प्रदेश में बारिश से मकान ढहा, बीकानेर में यहाँ हुई झमाझम बारिश, 13 ज़िलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग फिर फेल, प्रदेश में बारिश से मकान ढहा, बीकानेर में यहाँ हुई झमाझम बारिश, 13 ज़िलों में बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण आज बीकानेर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई जिलों में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अगले तीन दिन तक दिनों में भी जारी रह सकता है।

बात की जाए बीकानेर की तो आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। भाटी कल्याणसर में झमाझम बारिश हुई । इसके अलावा कई गाँवो में भी बारिश हुई । बारिश के साथ हाई एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल साबित हुई ।

केंद्र ने 13 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। तेज बारिश के कारण आज सवाई माधोपुर में एक मकान ढह गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं, बदले मौसम के कारण तैयार खरीफ की फसल के नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम से राजस्थान में फिर से तेज बारिश का दौर स्टार्ट हुआ है।

पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर, अलवर, बारां,बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों के कई इलाकों में एक इंच से ज्यादा बरसात हुई। बारां, बूंदी, झालावाड़ के कई हिस्सों में तो 3 इंच तक बरसात हुई।

26 सितंबर तक होगी बारिश
राजस्थान के 13 जिलों में कल बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल हैं। इसके साथ ही 25 सितंबर को अलवर, झुंझुनूं, सीकर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। 26 सितंबर को अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर में हल्की बारिश की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |