Gold Silver

मौसम विभाग फिर फेल, बीकानेर में आधे घंटे तक हुई तेज बारिश, गांवों में इन्द्रदेव हुए मेहरबान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार फिर मौसम विभाग का आंकलन फेल हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार को हल्की बूंदाबादी की संभावना जताई थी। जबकि आज बीकानेर में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। अर्से बाद तेज बारिश में शहर नहाया। जाते जाते मानसून ने बीकानेर में राहत की बारिश कर ही दी। कई दिनों से चल रही गर्मी से राहत मिली है, बल्कि मौसम में हल्की ठंडक का अहसास भी होने लगा है। शुक्रवार और शनिवार सुबह तक तापमान में गिरावट से गर्मी का असर कुछ कम रहा। पिछले दिनों बीकानेर में तापमान जहां 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था, वहीं अब अधिकतम पारा 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। वहीं न्यूनतम तापमान भी तीस डिग्री सेल्सियस से घटकर 28 तक पहुंच गया है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि राज्य के सबसे गर्म जिले जैसलमेर में भी तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। यहां अब तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो पहले 41 डिग्री सेल्सियस तक था। बीकानेर में शुक्रवार शाम और शनिवार सुबह रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। शुक्रवार शाम कहीं कहीं तेज बारिश थी लेकिन शहरी क्षेत्र में रिमझिम ही रही। शहर के आसपास के गांव नापासर, दियातरा, बज्जू, श्रीकोलायत, गजनेर और जयमलसर में कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश होने से राहत मिली है

बारिश से सड़कों पर करीब एक फीट पानी
बीकानेर शहर में कोटगेट, जूनागढ़, कलक्टरी परिसर, पब्लिक पार्क सहित अनेक क्षेत्रों में जबर्दस्त बारिश से सड़कों पर करीब एक फीट पानी आ गया। केईएम रोड पर भी तेज बारिश के कारण काफी भर गया। तेज बहाव से आ रहा पानी कलक्टरी परिसर और सूरसागर में पहुंचा। गिन्नाणी क्षेत्र में भी काफी भर गया है। इधर, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, श्रीरामसर सहित अनेक क्षेत्रों में भी भारी पानी एकत्र होने से यातायात बाधित रहा।

Join Whatsapp 26