Gold Silver

मौसम विभाग ने आज किया इन जिलों में अलर्ट,आंधी के साथ आ सकती है बरसात

सीकर। राजस्थान के शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार को हवाओं की रफ्तार बढऩे के साथ बरसात व धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के जयपुर, सीकर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों में दो घंटे के भीतर कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के साथ 40-50 किमी रफ्तार की हवाएं चल सकती है। वहीं, दिनभर की बात करें तो उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तोडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। वहीं, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर व नागौर जिले में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने के आसार हैं।
आज देश में यहां बरसात की संभावना इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार रविवार को देश के पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय, दक्षिणपूर्व राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से जुड़ी धूल भरी आंधी आने के आसार हैं।बरसात से मौसम सुहानाइससे पहले शेखावाटी के सीकर सहित कई इलाकों में शनिवार को हुई बरसात से मौसम में ठंडक रही। सीकर शहर में अल सुबह व फतेहपुर सहित कई इलाकों में देर शाम को हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। तापमान में भी कमी दर्ज हुई

Join Whatsapp 26