
बीकानेर: सुबह से चल रहा बूंदाबांदी का दौर, मौसम विभाग के अनुसार आज ऐसा रहेगा मौसम






बीकानेर. शहर में सुबह से ही बादल छाए हुए है। रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर भी चल रहा है। इससे पहले गुजरात से उठे समुद्री चक्रवात का आंशिक असर शुक्रवार को यहां देखने को मिला। दिन भर बादल छाए रहे। दोपहर को हल्की बारिश ने सड़कों को तर किया। सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा रखा था। दिन भर उमस का वातावरण बना रहा। दोपहर ढाई बजे बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। थोड़ी देर में इसमें तेजी आ गई। इस दौरान मौसम केन्द्र ने शहर में 4.4 एमएम बारिश दर्ज की। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बादलवाही भरा मौसम रहा। श्रीडूंगरगढ़ में शाम को बूंदाबांदी हुई, वहीं जयमलदेसर मगरा क्षेत्र में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश के समाचार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन बीकानेर अंचल में बारिश, मेघ गर्जन का मौसम बना रहेगा। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है।चक्रवाती तूफान के बाड़मेर, जालौर व गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों (धोरीमन्ना के आसपास) से कमजोर होकर डीप डिप्रेशन के रूप में प्रवेश करने की प्रबल संभावना है।वहीं सिरोही, बाड़मेर, जालौर जिलों में तेज हवाएं 50-60 किमी प्रतिघंटा दर्ज होने की सम्भावना है। 17 जून प्रातः के समय यह कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है।


