
मौत के बाद दूसरी डोज का आया मैसेज, परिजन हैरान, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत






श्री डूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. श्री डूंगरगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में 30 मार्च 2021 को केवलचन्द की मौत हुई थी। मौत के बाद आया दुसरी डोज का मेसेज 10 फरवरी 2022 को कागजों में लगाईं। दुसरी डोज मोबाइल पर मेसेज आने से परिजन हैरान हुए। परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन शिकायत दर्ज करवाईं।


