
151 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के तहत पांडरिया गोशाला में किया पौधारोपण





151 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पांडरिया गोशाला में किया पौधारोपण
खुलासा न्यूज़, नापासर। राजस्थान सरकार एवं द्वारा चलाए जा रहे “हरियालो राजस्थान” एवं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पांडरिया स्थित गोशाला में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में केशव विद्यापीठ विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 151 पौधे लगाए गए।पौधारोपण में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के साथ गोशाला संचालक कानाराम जाखड़, कालूराम सुथार, भंवर लाल सारस्वत सहित निजी विद्यालय के मनोज आसोपा, उषा आसोपा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना तथा मातृभक्ति को हरियाली से जोड़ते हुए “एक पेड़ मां के नाम” संकल्प को साकार करना रहा।
स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में भी अधिकाधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया।

