
मानसून की बेरुखी से बढ़ने लगा पारा, बीकानेर में तापमान पहुंचा 37 डिग्री पार, जाने कब होगी बारिश





मानसून की बेरुखी से बढ़ने लगा पारा, बीकानेर में तापमान पहुंचा 37 डिग्री पार, जाने कब होगी बारिश
खुलासा न्यूज़। बीकानेर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को जहां पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं गुरुवार को भी कोई राहत की उम्मीद नहीं है। बीकानेर में फिलहाल बारिश को लेकर भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में पिछले दिनों छह से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान एक बार फिर बढ़ते क्रम में नजर आ रहा है।
बीते चौबीस घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान में 21 जुलाई के बाद बढ़ोतरी शुरू हुई है। 31 को बीकानेर में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस था जो दो दिन बाद ही 24 जुलाई को 36.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की ये बढ़ोतरी दोपहर में तेज धूप के रूप अहसास करा रही है। वहीं रात का पारा अभी तीस डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के किसी हिस्से में बारिश की चेतावनी नहीं दी है। अभी भी बादल कोटा सहित अन्य क्षेत्रों में बरसने के लिए एकत्र है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर पूर्वी राजस्थान की तुलना में काफी कम रहा है। राजस्थान के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण हालात विकट है लेकिन बीकानेर सहित कुछ जिलों में बारिश उम्मीद से कम हो पाई है। गुरुवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिले में बारिश हो सकती है लेकिन बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में बारिश नहीं हो रही है।


