
22 दिसंबर को रहेगा बुध पुष्य संयोग






इस साल का आखिरी पुष्य नक्षत्र 22 दिसंबर को है। इस दिन बुधवार होने से ये बुध पुष्य योग बना रहा है। इस शुभ योग में की गई खरीदारी, निवेश और लेन-देन से भी फायदा मिलेगा। अभी खरमास चल रहा है लेकिन इस दौरान पुष्य नक्षत्र में शादी, गृह प्रवेश और अन्य किसी भी शुभ काम के लिए खरीदारी करने की मनाही नहीं है। ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक पूरे साल कभी भी शुभ योगों में खरीदारी की जा सकती है। अब अगला पुष्य नक्षत्र 18 जनवरी, मंगलवार को रहेगा।
पुष्य नक्षत्र के साथ विशेष ग्रह स्थिति
22 दिसंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ इंद्र और मातंग नाम के 2 शुभ योग भी रहेंगे। जिससे पूरा दिन खरीदारी के लिए शुभ रहेगा। इस दिन चंद्रमा, मंगल और शनि, तीनों ही ग्रह स्वराशि में रहेंगे। यानी ये ग्रह अपनी ही राशियों में रहेंगे। इनके अलावा धनु राशि में सूर्य ओर बुध होने से बुधादित्य योग दिनभर रहेगा। बुध पुष्य के संयोग में सितारों की ऐसी स्थिति में किया गया निवेश लंबे समय तक फायदा देने वाला माना जाता है। साथ ही इन शुभ योगों में किया गया लेन-देन और खरीदारी और शुभ रहेगी।


