बीकानेर समेत कई जिलों में पारा औसत से ऊपर, आगामी कुछ दिन रहेगा गर्मी का असर

बीकानेर समेत कई जिलों में पारा औसत से ऊपर, आगामी कुछ दिन रहेगा गर्मी का असर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान मौसम शुष्क रहने से गर्मी थोड़ी बढ़ गई है। शनिवार को जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी समेत अन्य कुछ जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत कई शहरों में भी कल दिन का औसत तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर और जैसलमेर में दर्ज हुआ। फलोदी में अधिकतम तापमान 38.4, बीकानेर-जालोर में 38.2, जोधपुर में 38, गंगानगर में 37.1, फतेहपुर में 37.2 और टोंक के पास वनस्थली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में भी कल पूरे दिन आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिन तापमान औसत से 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

रात में ठंडक, 17 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे

राज्य में जहां दिन में तेज गर्मी है, लेकिन रात में उतनी तेजी से ठंडक होने लगती है। अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर में 15.7, फतेहपुर में 16, करौली में 17.2, अजमेर में 17.8, बारां में 16.6 और भीलवाड़ा में 18 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में अगले 5 दिन मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि रात के ठंडक थोड़ी कम होने का अनुमान है। क्योंकि उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव है, जिससे उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |