Gold Silver

बीकानेर में पारा 45 के पार, स्कूलों में हुआ समय परिवर्तन, तीन मई तक स्कूलों में छुट्टी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में एक बार फिर पारा 45 के पार जा पहुंचा है। मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में बीकानेर में एक व दो मई को सीवियर हीट वेव की चेतावनी दी है, ऐसे में अगले दो-तीन दिन तक बीकानेर में गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, चूरू और हनुमानगढ़ में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही है। संभाग के चारों जिलों में जबर्दस्त गर्मी के चलते अब स्कूलों के समय में भी परिवर्तन हो गया है। बीकानेर में शनिवार से ही स्कूलों में बारह बजे छुट्टी हो गई। वहीं, एक से तीन मई तक स्कूलों में छुट्टी है। बीकानेर में दो मई को कलेक्टर पॉवर का अवकाश है। जबकि तीन मई को परशुराम जयंती की छुट्टी है।

Join Whatsapp 26