
बीकानेर: तापमापी ने लगाई छलांग, पारा 40 पार, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम






बीकानेर. गर्मी ने अपने तल्ख तेवरों का अहसास कराना शुरू कर दिया है। मार्च के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगातार छलांग मार रहा है। हालांकि अप्रेल के पहले सप्ताह में आई बरसात तथा आंधी ने पारे को कमजोर करने का प्रयास किया था, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चला। इस सीजन गुरुवार का दिन अब तक सबसे गर्म दिन रहा। इस दिन अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में गत चार दिनों से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जा रही है। उसके बाद भी रात को उमस से लोगों को परेशानी होने लगी है। तेज गर्मी के कारण दोपहर में लोग छांव की तलाश में दिखाई देने लगे हैं। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बीकानेर में 17 अप्रेल तक एक-दो डिग्री तापमान और बढ़ने की संभावना है, लेकिन 18 एवं 19 अप्रेल को हल्की बादलवाही रहने की उम्मीद है।


