
बीकानेर में 40 पार हुआ पारा, 11 सितंबर से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान के चार जिलों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी और उमस ने परेशान कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितंबर से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में मानसून फिर से एक्टिव होगा।
जयपुर में आज दिनभर तेज धूप रही और तपन के साथ हल्की उमस भी रही। जयपुर में आज दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर के अलावा भरतपुर, धौलपुर, करौली समेत पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भी गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। आज राज्य में सबसे गर्म दिन चूरू का रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
इन जिलों में 40 पार हुआ पारा
राजस्थान में आज चूरू के अलावा बीकानेर, जैसलमेर और फलौदी में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। केवल तीन शहरों में आज दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि शेष शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जोधपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 10 सितम्बर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है। देर शाम पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 11-12 सितम्बर को उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और बारां जिलों में आसमान में गजर-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 13 सितम्बर को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही जिलों के अलावा अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और सवाई माधोपुर जिलों में बारिश होने का अनुमान है।


