मानसिक रूप से बीमार युवक ने लगाई घर में आग, फिर छत पर चढ़ा, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

मानसिक रूप से बीमार युवक ने लगाई घर में आग, फिर छत पर चढ़ा, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में शनिवार को एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने ही घर में आग लगा ली। उसने अपने ही घर के बाहर की दुकान में पड़े लकड़ी के सामान में आग लगाई और खुद मकान की छत पर चढ़ गया। लोगों ने मकान के बाहर दुकान में सामान जलते देखा तो इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पास की सीढिय़ों से छत पर जाकर मानसिक रूप से बीमार युवक को उतारा। फायर ब्रिगेड़ ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिंह सभा गुरुद्वारे के पास हादसा

 

कस्बे में सिंहसभा गुरुद्वारे के पास गली में हादसा हुआ। इस गली में पुरुषोत्तम कुमार का घर है। पुरुषोत्तम यहां अकेला ही रहता है। उसके पत्नी बच्चे हैं लेकिन वे उसके साथ यहां नहीं रहते। वह मानसिक रूप से परेशान है। शनिवार दोपहर उसने खुद ही अपने घर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद वह मकान की छत पर चढ़ गया। उसे पुलिसकर्मियों ने उतारा। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि वे करीब तीन बजे घटना स्थल पर पहुंचे और चार बजे के आसपास वापस लौटे। आग लगने के साथ ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। कुछ देर तक लोगों के प्रयास करने के दौरान फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग बुझाई।

Join Whatsapp 26