Gold Silver

मानसिक रूप से ग्रस्त युवक ने लगाई फांसी

 

लूणकरणसर लोकेश बोहरा।घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के कालू गांव की है। मानसिक रूप से ग्रसित युवक ने अपने घर पर लगाई फांसी। कमरे की छत की कुंडी से लटक कर खाई फांसी। मृतक का नाम ओमप्रकाश पुत्र पेमाराम मेघवाल उम्र 40 वर्ष वार्ड नंबर 1 कालू। अपने पति को फांसी पर लटकता देख पत्नी हुई बेहोश। स्कूल से छुट्टी होने पर घर पर लड़का आया उसने घर का यह दृश्य देखकर रोने लगा। उसके रोता देखकर उसकी दादी भी आई। उनके रोने की आवाज सुनकर आज पड़ोसी आ गए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर कालू पुलिस पहुंची। गांव वालों ने उसकी पत्नी को अस्पताल लेकर के जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए लूणकरणसर हॉस्पिटल रखवाया गया। और उसकी पत्नी का सब कालू हॉस्पिटल से घर परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp 26