
मानसिक रुप से परेशान युवक की लाश मिली नहर में






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन गांव में एक मानसिक रुप से परेशान युवक ने कल नहर में कूद गया था जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन देर रात होने के कारण उसका शव बरामद नहीं हो पाया था। लेकिन शुक्रवार सुबह पुलिस ने वापस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश करवाई गई तो कुछ ही दूर पर युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक महाजन निवासी आरिखा खां है जो कल शाम को शिव मंदिर के पास नहर में छंलाग ली । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


