राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा

खुलासा न्यूज़ । मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर का नामकरण शहीद मेजर पूर्ण सिंह के नाम करने के लिए। लूणकरणसर लोकेश बोहरा। आज लूणकरणसर उपखंड कार्यालय पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी लूणकरणसर को महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय चौधरी भीमसेन के नाम कर दिया गया है। भीमसेन चौधरी के नाम पर पहले से ही किसान छात्रावास ,एक पार्क वह वाचनालय का नाम कर दिया गया था लूणकरणसर कस्बे में। राजकीय महाविद्यालय का नाम शहीद मेजर पूर्ण सिंह करना चाहिए। मेजर पूर्ण सिंह जो देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है जो एक शहीद है और शहीद  का दर्जा कितना ऊंचा होता है । ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते हैं कि राजकीय महाविद्यालय के नामकरण में संशोधन कर अमर शहीद मेजर पूर्ण सिंह कर दिया जाए महाविद्यालय का नाम और महाविद्यालय को पीजी में क्रमोनत कर दिया जाए। इस अवसर पर ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया , प्रदेश प्रवक्ता श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजस्थान, , तहसील अध्यक्ष अजय सिंह इंदा, शीशपाल सिंह भाटी तहसील उपाध्यक्ष, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आमजन साथ में थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |