सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या प्रकरण को लेकर श्री कोलायत उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या प्रकरण को लेकर श्री कोलायत उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री कोलायत। उपखंड मुख्यालय कोलायत में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा उपखंड अधिकारी के मार्फत राज्यपाल के ज्ञापन दिया है और सुखदेव सिंह के हत्यारों को फासी देने की मांग की है और ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला है
मगलवार को जयपुर में श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को कुछ हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर राजस्थान में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला
वही बुधवार श्री कोलायत उपखंड मुख्यालय में सैकडो की तादाद में ग्रामीणों द्वारा विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया गया है ! करनी सेना के तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज इस घटना को लेकर पूरी करनी सेना परिवार सहित क्षत्रिय समाज में भारी रोष हैऔर राजपूत समाज के साथ सर्व समाज ज्ञापन और प्रदर्शन में साथ रहा है !
वही विप्र सेना प्रदेश मंत्री चैन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सदेव ब्राह्मणों बनियों की आवाज को कभी दबने नही दिया है और उन्होंने जेएनयू में कुछ उपद्रवी द्वारा ब्राह्मणों भारत छोड़ो के बारे में लिखा गया तो उन्होंने कहा की ब्राह्मणों को भारत छोडऩे से पहले
क्षत्रियो की तलवार से गुजरना पड़ेगा ऐसे समाजसेवी के लिए सर्व समाज में रोष व्याप्त है!
वही कोलायत व्यापार मंडल के अध्यक्ष पिंकू माली ने कहा की इस तरह से इंसान की हत्या करना घोर निंदनीय हैजिसका व्यापार मंडल घोर विरोधी जताता है।
ज्ञापन देने में जय सिंह हाड़ला सरपंच, राजपूत विश्राम गृह के अध्यक्ष युदवीर सिंह भाटी, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह,करनी सेना के पूर्व तहसील अध्यक्ष छैलू सिंह हाड़ला, विप्र सेना जिलाध्यक्ष पवन कुमार जोशी , कुमावत समाज जेठा राम , छगन लाल , मेघवाल समाज से सुंदर कांटिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |