
शहीद ए आजम भगत सिंह का स्टेच्यू और नाल हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम रखने की मांग, सीएम को सौंपा ज्ञापन






खुलासा न्यूज बीकानेर। इनसो राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण नैन के नेतृत्व में उनके साथ छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर शहीद ए आजम भगत सिंह का स्टेच्यू और नाल हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम रखने के लिए ज्ञापन दिया। और कहा कि इसे देखते हुए इनसो के कार्यकर्ताओं ने अपनी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 1 लाख लोगों से मिलकर भगत सिंह के नाम एक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और तथा उसके बाद भारत के केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य संध्या से मिलकर नाल हवाई अड्डे का नाम शहीदे आजम भगत सिंह के नाम रखने का काम करेगी। पिछले दिनों 23 मार्च शहीदी दिवस के मौके पर इन सभी युवाओं ने एक संकल्प लेने का काम किया था। इस मौके पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के छात्र नेता रौनक चौधरी, देवराज भादू, अमित चौधरी, सुनील चौधरी, हिमांशु मारू, अनुराग चौधरी, मोहित जाखड़, विजयपाल डेलू, नवरत्न मारू, स्वरूप, सुरेंद्र, विशाल स्वामी, गोविंद, मयंक, मुकेश, अंकित, मनीष व समस्त छात्र शक्ति मौजूद रही।


