
वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन






बीकानेर। वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय बीकानेर को सौंपा ज्ञापन मे वाल्मीकि जयंती पर 20 अक्टूबर को समस्त राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने एवं मांस मंदिरा कि दुकानें जयंती पर पूर्णता बंद रखने हेतु प्रतिनिधि मंडल मिला प्रतिनिधि मंडल मे वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह समिति के संयोजक मोती लाल तेजी अध्यक्ष विजय चांवरिया रतन लाल घारू थानमल पंडित सुनिल चांवरिया भारत चागरा पारस तेजी सत्यनारायण सियोता विरेन्द्र चांवरिया विकास चांवरिया मनोहर गिगना सुरेश चांवरिया बजरंग तेजी आदि लोग शामिल थे


