रतन बिहारी मंदिर से अतिक्रमण हटाने व व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

रतन बिहारी मंदिर से अतिक्रमण हटाने व व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

रतन बिहारी मंदिर से अतिक्रमण हटाने व व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रतन बिहारी उद्यान पर्यावरण विकास समिति बीकानेर ने देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन सौंपकर रतन बिहारी मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने व व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। समिति ने कहा कि केईएस रोड स्थित यह ऐतिहासिक मंदिर व पार्क शहर के हृदय स्थल पर है, जहां देवस्थान विभाग का सहायक आयुक्त का कार्यालय भी संचालित है।

रतन बिहारी उद्यान पर्यावरण विकास समिति ने बताया गया कि मंदिर व पार्क के आस-पास लंबे समय से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को असुविधा होती है। पार्क में किसी भी प्रकार के वाहन-साइकिल प्रवेश पर रोक होने के बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से गतिविधियां कर रहे हैं।

पीछले कुछ महीनों से पूरातत्व विभाग यहां पर करोड़ो के देख-रेख के कार्य मंदिरों में करवाये जा रहे है। ठेकेदार को गुमराह करके कुछ काम जो की वर्क ऑर्डर में नहीं है करवाये जा रहे है। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 17.07.2002 को न्यायालय द्वारा गिरधर लाल आचार्य बनाम राजस्थान सरकार द्वारा कोर्ट ऑफ कन्टेपट लगा हुआ है पार्क में किसी प्रकार का वाहन साईकिल प्रवेश वर्जित है आने-जाने के लिये चकरी का उपयोग करे।

इसके बावजूद भी देवस्थान विभाग के कुछ कर्मचारीयो द्वारा जो कि अपने स्वार्थ के कारण यहां थडिया, गाड़े एवं मुख्य द्वार पर अतिक्रमण करवाकर इनको पन्हा दे रहे है। जिनके पास कर्मचारीयों द्वारा बंद गेट की चांबीया उपलब्ध करवाई गई हैं जो द्वार को खोलकर लाते एवं ले जाते है। जो की न्याय संगत नहीं है और कहते है कि ये तो ऐसे ही लगेंगे और इन्हीं के कारण उनको शरण देते है। ना ही रात के वक्त ना ही दिन में कोई भी केयर टेकर पार्क की देखभाल के लिये नहीं है और ना ही कोई बागवान, गार्ड है।

कुछ कर्मचारियों की लापरवाही से मंदिर व पार्क के मुख्य द्वार पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं और अवांछित लोगों की आवाजाही से माहौल खराब होता है। इसके चलते श्रद्धालु व आमजन यहां घूमने तक नहीं जा पाते।

मंदिर परिसर में स्थायी रूप से पुलिस चौकी खोली जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके और पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। समिति ने प्रशासन से मांग की है कि पार्क की देखरेख के लिए स्थायी केयर-टेकर नियुक्त किया जाए तथा अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाकर गार्ड्स की व्यवस्था की जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |