Gold Silver

भुगतान नही मिलने अभियंता के माध्यम से भेजा ज्ञापन

बीकानेर । जिला महामंत्री शिवदत्त गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विभाग में तक वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण अधीक्षण अभियंता के माध्यम से प्रबंध निर्देशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिला मंत्री भा.म.स बीकानेर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग में अधिकतर कर्मचारी अल्प वेतन भोगी है एवम् वेतन का भुगतान अभी तक नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदेव सांखला ने बताया कि विभाग में कार्यरत ज्यादातर अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिन्होंने विभिन्न प्रकार के बैंक ऋण लिए हुए हैं समय पर उसका भुगतान नहीं होने से उनकी सिबिल भी खराब हो रही है वेतन नहीं आने से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हैं। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से चेताया की भविष्य में वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने की सूरत में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में देवेश सोनी,नवीन स्वामी,ललित स्वामी, एजाज़ अहमद,कमल सुवासिया,बसंत बारहठ,महेंद्र पन्नू,मृदुल सक्सेना आदि अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26