Gold Silver

महिला को लोडर के नीचे देकर मारने के आरोपियों को शीघ्र पकडऩे को लेकर दिया एसपी को ज्ञापन

बीकानेर। जिले के बीछवाल इलाके में 26 अक्टूबर की रात को 8 बजे कुछ लोगों ने महिलाओं को रोककर उनसे लूटपाल करने की नियत से गले में पहले सोने के जेवरात खिंच लिये तो वह भागे तभी बदमाशों ने पीछा कर लोडर भगाया जिससे प्रेमी देवी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनसुार पूजा पत्नी मुकेश निवासी बजरंग धोरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी डूंगर, मोती, देनाराम, कैलाश व अन्य जनों ने हमारा रास्ता रोक लिया और लूटपाट की नियत से हमारे गले में पहने आभूषणों पर हाथ डाला। हम सब डर के मारे मौके से भागी तो सभी ने हमारे पीछे लोडर भगाया जिससे मेरी नणद प्रेमी देवी रोड गिर गई बदमाशों ने उसे जान से मारने की नियत से प्रेमदेवी के ऊपर लोडर चढाकर हत्या कर दी। इस बीछवाल थाने मामला दर्ज करवाया तो पुलिस ने इस प्रकरण में डूगर व कैलाश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था बाकी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई जिसमें मोती, देनाराम अभी तक खुलेआम घुम रहे है और मुझे और मेरे परिवार को आये दिन धमकी देते है कि मुकदमें में राजीनामा कर लेने की बात कहते है नहीं तो जान से मारने की धमकी देते है। इनकी धमकियों से मेरे परिवार को घर से बाहर निकलना दुर्भर हो गया। पुलिस ने एक महिने होने को है अब तक आरोपियो ंको नहीं पकड़ा है। इस को लेकर बीकानेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र पकडऩे की मांग कीे है। पुलिस ने धारा फआईआर नं. 269/2022 अन्तर्गत धारा 302, 382, 143 आईपीसी में मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26