शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर से मिला प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष शिक्षकों के लंबित प्रकरणों यथा- 3ड्ढ शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी करने, स्थायीकरण के बकाया प्रकरणों के आदेश जारी करने, नोशनल परीलाभ से संबंधित आदेश जारी करने , शिक्षक भर्ती 2012 एवं अन्य भर्तियों के शिक्षकों के 9 ,18, 27 वर्षीय एसीपी आदेश जारी करने, शाला दर्पण पोर्टल पर नोशनल परीलाभ की तिथि अंकित करने संबंधी आदेश जारी करने, पीडी खाते के शिक्षकों के वेतन भुगतान करने के संबंध में वार्ता कीजिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की एवं सभी लंबित प्रकरणों के निस्तारण का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भंवरिया, राजेश तरड, हुकमाराम चौधरी, गणेश चौधरी, राजेश चौधरी, भंवर चौधरी, शिवरतन चाहर, भागीरथ सहू, मांगीलाल सुथार, रामचंद्र सियाग, राजेंद्र भांभू,जगदीश चौधरी,मोहम्मद सदीक, किशोर सिंह, जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा सहित अनेकों शिक्षक साथी शामिल रहे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |