
एसबीआई शाखा में स्टाफ की समस्या को दूर करने का दिया ज्ञापन






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के दियातरा में स्थित एसबीआई की शाखा में पिछले काफी महिनों से स्टाफ की कमी है जिसके कारण ग्राहकों को असुविधा हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए दियातरा ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया है बैक के एटीएम में भी पिछले काफी दिनों से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। तथा बैंक में स्टाफ की भी कमी है। एटीएम में एसी नहीं होने के कारण मशीन प्राय: दिनभर बंद ही रहती है। शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों की बात का जबाब देते हुए कहा कि अगले दस दिन में सभी समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन देते समय पूर्व सरपंच दिपाराम जी गेधर, सोहन लाल कङेला (सामाजिक कार्यकर्ता) राज सिद्धार्थ भीम आर्मी, चन्दू परिहार भीम आर्मी, प्रहलाद परिहार, पप्पू कङेला, मुकेश ढाल, श्रवण कङेला व प्रदीप कङेला और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।


