
झूठे मुकदमें दर्ज कराने की धमकी के मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर सीओ को दिया ज्ञापन






झूठे मुकदमें दर्ज कराने की धमकी के मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर सीओ को दिया ज्ञापन
बीकानेर। कंवलीसर के ग्रामीणों ने नोखा सीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सीओ हिमांशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें सरपंच की ओर से अन्य के साथ मिलीभगत कर झूठे मुकदमे दर्ज कराने के धमकी देने के संबंध में निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि चार साल पूर्व गांव की सार्वजनिक जगह पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की सरपंच की ओर से नींव रखी गई थी। आरोप लगाया कि उस समय 4-5 लोगों पर झूठे एससी/एसटी के मुकदमे दर्ज करवाए गए, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है। इस जगह पर बाबा रामदेवजी का मंदिर बना है। इस जगह पर सरपंच नेमीचंद व गोरखाराम ने मिलीभगत कर मंदिर जगह पर कब्जा करने की नीयत से चार दीवारी निर्माण शुरू कर दिया गया। इसका ग्राम पंचायत की मीटिंग में कोई प्रस्ताव नहीं लिया गया। जबकि धार्मिक स्थल पर सरकारी धन का उपयोग करने पर प्रतिबंध है। ग्रामीणों ने इस मामले में तीन जनवरी को प्रशासन को ज्ञापन दिया था, तब प्रशासन व पुलिस ने जाकर इस कार्य को रुकवा दिया। 9 जनवरी को सरपंच ने अन्य के साथ मिलकर इस कार्य को शुरू करवा दिया। ग्रामीणों ने ऐसा करने से मना किया तो सरपंच ने धमकी दी। बाद में कुछ ग्रामीणों के खिलाफ एससी व एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया। ज्ञापन देने में बाबूलाल, सवाई सिंह, खुमाराम, भवानीशंकर, मालसिंह, श्रवणराम, शंकर लाल, गंगाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।


