
सदस्यता अभियान की शुरुआत






बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में आगामी 11 जून को होने वाले मैढ़ स्वर्णकार समाज के चुनावों की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सदस्यता अभियान की मंगलवार को शुरुआत की गई। संस्थान के अंतरिम अध्यक्ष शिवनारायण मौसूण के अनुसार इस कार्य के लिए बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में समाज के युवा कार्यकर्ताओं के वार्डवार दल बनाए गए हैं। यह युवा अपने-अपने क्षेत्र के मैढ़ स्वर्णकार समाज के परिवारों से घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं तथा 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की सूची बना रहे हैं। संस्थान के राधेश्याम सोनी ने बताया कि 25 मई तक चलने वाले इस अभियान के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9257931047 तथा 9257971047 जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से समाज के व्यक्ति अपना नाम जुड़वाने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।


