
बीकानेर प्रेस क्लब चुनाव के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत बुधवार से, चुनाव 4 मई को







बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के आगामी चुनाव के लिए मंगलवार को 7 पदाधिकारियों की एक बैठक सर्किट हाउस में रखी गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने सहमति देते हुए कहा कि 26 मार्च 2025 से नये व पुराने सदस्यों की सदस्यता के फार्म जारी किये जायेगें। जो पत्रकार बीकानेर प्रेस क्लब की सदस्य बनना चाहता है वो सदस्यता फार्म भरकर देंगा तभी उसको शामिल करना या नहीं करने का फैसला आगामी स्कूटीगि कमेटी द्वारा लिया जायेगा। फार्म मिलने का एक ही स्थान तय गया है भवानी श्ंाकर जोशी के ऑफिस से फार्म प्राप्त कर सकते है। सचिव कुशाल सिंह मेडतिया ने बताया कि पुराने सदस्यों के नवीनीकरण का शुल्क 100 रु व नये सदस्यता शुल्क 500 रुपये रखी गई है। कोषाध्यक्ष सुमित व्यास ने बताया कि सदस्यता प्रक्रिया 26 मार्च 2025 से 6 अप्रैल 2025 तक रखी गई है। भरे गये फार्मो के सदस्यों की स्कूटनींग 13 अप्रैल 2025 को की जायेगी। स्कूटनिंग कमेटी के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा ही तय किए जायेंगे। जोशी ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 मई 2025 को बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवायें जायेंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जिन सदस्यों ने फार्म भरा और किसी कारणवश उसको बीकानेर प्रेस क्लब का सदस्य नहीं बनाया जाता है तो उसको सदस्यता शुल्क वापस नहीं दिया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, महासचिव कुशाल सिंह भेड़?तिया, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सुमित व्यास कार्यकरिणी के सदस्य गुलाम रसूल, दिनेश जोशी, विनेक आहूजा रामस्वरूप भाटी शामिल रहे तथा सभी निर्णय सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।


