Gold Silver

बीकानेर एसोसिएशन ऑफ सोलर एनर्जी के सदस्यों ने ऊर्जा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

बीकानेर। बीकानेर एसोसिएशन ऑफ सोलर एनर्जी के तत्वधान में बीएएसई सोलर एनर्जी से जुड़ी समस्याओं को लेकर बीएएसई के सदस्यों द्वारा राजस्थान सरकार के उर्जा मंत्री भंवर सिंह जी भाटी को ज्ञापन दिया गया । बीएएसई के शरद दत्ता आचार्य ने बताया कि इन दिनों सोलर उवभोक्ताओ को अपनी फाइल लगाने के बाद बड़े लम्बे अंतराल तक कागजी कार्यवाही के लिए इंतजार करना पड़ता है, जिससे न सिर्फ सोलर कारोबार प्रभावित हो रहा है वरन उपभोक्ताओं में अविश्वास भी बढ़ता जा रहा है । आचार्य ने बताया कि इस दौरान लगने वाली सब्सिडी की प्रक्रिया को जोधपुर स्रद्बह्यष्शद्व द्वारा इतना जटिल कर दिया गया है कि महीनों तक ग्राहक को आगे का कोई अपडेट नही मिल पाता है । इस मौके पर बीएएसईके प्रमुख राहुल सिंगल जी तथा सौरभ वशिष्ठ जी ने मंत्री जी को बताया कि किस प्रकार हम महीनों तक विभागों के चक्कर लगाते है तब भी हमारे कार्य नही सम्पन्न हो पाते है और ऊपर से जोधपुर द्वारा छोटी छोटी बातो पर ग्राहकों की फाइल रिजेक्ट कर दी जाती है और फिर से पूरी प्रक्रिया करनी पड़ती है । इस दौरान मंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह सोलर कारोबारियों तथा आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुवे तुरुन्त इसका समाधान करेंगे । उन्होंने ज्ञापन पर तत्काल मार्किग करते हुवे सबंधित अधिकारियों को इस पर कार्य करने के आदेश जारी कर दिए । बेस के प्रमुख दिनेश बिश्नोई, किशन राठी, साहिल चौधरी तथा महेश पारीक ने इसके लिए मंत्री जी का आभार प्रकट किया तथा सोलर उपभोक्ताओं तथा कारोबारियों की समसयाओ का शीघ्र निवारण करने के लिए धन्यवाद दिया ।

Join Whatsapp 26