सेठिया एफसीआई समिति के बने सदस्य

सेठिया एफसीआई समिति के बने सदस्य

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सांसद व भारी वाहन उद्योग राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अनुशंषा पर मनोज सेठिया का एफसीआई समिति में सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया है। उदासर निवासी मनोज सेठिया के इस मनोनयन में क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है। सेठिया इससे पूर्व सतर्कता समिति में भी रह चुके हैं। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले मनोज सेठिया ने बताया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करते हुए गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ पहुंचाएंगे। ज्ञात रहे सेठिया बीछवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं तथा भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। कोरोना काल में मनोज सेठिया ने मास्क वितरण, राशन सामग्री वितरण सहित अनेक सेवा कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाई। इन्हीं सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सेठिया उदासर गांव में नेतृत्व कर विकास कार्य करवाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |